525
views
views

सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के धमाणा गांव में रंग तेरस के माैके पर गुरुवार देर रात भगवान रणछोड़रायजी का बैवाण निकाला गया। बैवाण भगवान रणछाेड़ राय के मंदिर से शुरू हुअा जाे विभिन्न क्षेत्राें से हाेता हुअा निकाला गया। इस दाैरान श्रद्धालुअाें ने अपने-अपने घराें के बाहर भगवान रणछाेड़राय की अारती उतारी व गुलाल से हाेली खेलाई। बैवाण के अागे अागे डीजे चल रहा था ताे इसके पीछे भक्त गुलाल से हाेली खेलते हुए नाचते हुए चल रहे थे। बैवाण काे पूरे गांव में भ्रमण करवाया गया। इस दाैरान केवल गुलाल से हाेली खेली जाती है। कोई भी व्यक्ति पक्का रंग नहीं लगा सकता। बैवाण के मंदिर पहुंचने पर अारती कर प्रसाद वितरण किया। होली दहन के बाद धुलंडी से हर शाम भगवान रणछोड़ राय का बैवाण गांव में निकाला जाता है। रंगतेरस पर विशेष आयोजन होता है, इस दिन गुलाल से हाेली खेलते हुए पूरे गांव में बैवाण काे ले जाया जाता है।