252
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आस्था मित्र मंडल का नवम त्रिदिवसीय श्याम भजनोत्सव का आगाज 22 मई से शुरू हो रहा है।
आस्था मित्र मंडल के संयोजक अशोक भंडारी ने बताया कि 22 मई को चंदेरिया में पैदल निशान यात्रा जगन्नाथपुरी की तर्ज पर बाबा श्याम को रथ में बैठा कर श्याम भक्तो द्वारा अपने हाथों से संचालन करते हुए उपनगर चंदेरिया में भ्रमण कराएंगे।
23 मई को श्याम मेहंदी , राजस्थानी लोक कलाकारो द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य, घूमर एव गरबा रास का आयोजन होगा एवं 24 मई को सर्वोदय साधना संघ आश्रम परिसर में बाहर से पधारे हुए श्याम भजन प्रवाहको द्वारा श्याम भजनों से बाबा श्याम को रिझाया जाएगा।