693
views
views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। गुरुवार को रंग तेरस के पावन पर्व पर माहेश्वरी समाज एवं माहेश्वरी महिला मंडल राम जानकी मंदिर द्वारा सामूहिक रंगोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कौशल काबरा परिवार द्वारा ठाकुर जी को सिर पर धारण कर नगर भ्रमण कराते हुए पुरानी शारदा धर्मशाला ले जाकर उनके साथ होली खेली गई सभी समाज जनों ने पारंपरिक गैर नृत्य का आनंद लेते हुए ठाकुर जी के साथ होली खेली एवं पुन: उन्हें मंदिर तक पधराया गया इस अवसर पर समाज के सामूहिक स्नेहभोज का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी समाज जनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया समाज के अध्यक्ष विजय आगर एवं माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष कुसुम धूत द्वारा सभी का हार्दिक स्वागत किया गया। इस शोभायात्रा में शिव पार्वती का रूप धारण कर नगर भ्रमण भी किया गया जिसमें समाज के संरक्षक ललित शारदा,नरेंद्र धूत के नेतृत्व में संजय शारदा, उमेश धूत,सत्यनारायण शारदा, कचरमलआगार,श्रीनिवास जाजू, सुनील जाजू, श्याम सुंदर शारदा, अजय शारदा, मधुसूदन धूत, एवं सभी समाज जनों ने सपरिवार भाग लेकर इस रंगोत्सव के पारंपरिक कार्यक्रम को सफल बनाया।