903
views
views

सीधा सवाल। कपासन। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला इकाई चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में कपासन स्थित दिवान शाह दरगाह पर टारगेट इंटरवेंशन मानसिक शिविर 28 मार्च शुक्रवार को आयोजित किया गया।इस शिविर के प्रभारी जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ के मस्तिष्क एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश कुमार जाटोलिया ने बताया कि इस शिविर के अन्तर्गत दरगाह पर मौजूद 35 मानसिक रोगियों की मानसिक बीमारियों की पहचान कर उन्हें दवाइयां एवं काउंसलिंग कर उचित इलाज दिया गया।तथा साथ ही दरगाह पर आमजन को मनोरोगियों एवं उनके परिजनों को मानसिक बिमारियों के लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई।इस दौरान डॉ जाटोलिया ने टेली मानस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी लोगों को एवं मरीजों को जानकारी उपलब्ध करवाई। टेली मानस सहायता टोल फ्री नंबर के बारे में बताया कि कभी भी कोई भी व्यक्ति 24 घंटे मानसिक सहायता टोल फ्री नंबर 1-800-891-4416 पर कॉल करके फोन पर मानसिक सहायता प्राप्त कर सकता हैं। इस शिविर में डिंपल रछौया सी आर ए ने भी अपनी सेवा दी। शिविर प्रभारी डॉ जाटोलिया ने दरगाह कमेटी का शिविर में सहयोग के लिए कमेटी का आभार व्यक्त किया।