1596
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। गुजरात में भाजपा समाप्ति की ओर, राजस्थान में भी होगा अस्तित्व समाप्त चित्तौड़गढ़। पूरे प्रदेश के साथ चित्तौड़गढ़ में भी आगामी माह में होने वाले पंचायती राज और स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अब सक्रिय होती दिखाई दे रही है। इसमें संगठन में बदलाव को लेकर सुगबुगाहट होने लगी है। इसी के चलते राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव ऋतिक मकवाना गुरुवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे, जहां पर उन्होंने सर्किट हाउस में जिले से सभी पांचो विधानसभाओं से आये पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संगठन में बदलाव को लेकर विस्तृत चर्चा की l
इसके पश्चात मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ महीनो में पंचायती राज और स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं इससे पहले संगठन में बदलाव करने का निर्णय किया गया है इसी को लेकर शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ में पार्टी के स्थानीय नेताओं पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की गई है और उनके विचार जाने हैं, वहीं उन्होंने पार्टी के अंदर किसी भी तरह की गुटबाजी से इनकार करते हुए कहा कि जिस तरह से पूरे प्रदेश में भाजपा में जितनी गुटबाजी है वह किसी से छुपी हुई नहीं है उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का नाम लेकर कहां कि जिस तरह से भाजपा ने उनके अनुभव को दरकिनार करते हुए उन्हें साइड लाइन कर रखा है उससे जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी से भाजपा में कहीं अधिक गुटबाजी है, उन्होंने कहा कि जिस तरह से गुजरात में भाजपा समाप्ति की ओर है इसी तरह से राजस्थान में भी बहुत जल्दी भाजपा का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा l वहीं उन्होंने वर्तमान में मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार को पर्ची सरकार बताते हुए कहा कि पिछले सवा साल से पर्ची सरकार को आर ए एस और आईपीएस चला रहे हैं उसके कारण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मंत्री मंडल के मंत्रियों और विधायकों की बिल्कुल नहीं चल रही और किसी भी मंत्री के काम नहीं हो पा रहे हैं वह अपने आप कों असहाय और असहज महसूस कर रहें है।
वही, इस अवसर पर कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने कहा की राजस्थान में भाजपा की पर्ची सरकार की ओर से सवा साल में एक नई ईट भी नहीं लगाई गई है और जो वायदे भाजपा ने चुनाव से पहले आमजन से किए थे उनमें से कोई भी वायदा पूरा नहीं किया, वहीं उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के द्वारा चलाई गई कई योजनाओं को इस सरकार ने बंद किया जा रहा है।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सरस डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट जगपुरा , प्रमोद सिसोदिया, एहसान पठान,महेंद्र शर्मा, नगेंद्र सिंह सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे l