693
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारियों ने ही देश को आजाद कराया उनके पद चिन्हों पर चलकर देश को मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है। इन क्रांतिकारियों में —भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का नाम विशेष तौर से आता है । उक्त विचार प्रधानाचार्य भगा लाल मेघवाल ने शहीद दिवस के उपलक्ष में कहीं । नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में मदर टैरेसा महिला मंडल द्वारा चिकारड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजन किया गया । आयोजन के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । अतिथियों द्वारा श्रद्धांजलि देने के साथ ही 5 मिनट का मौन रखा । मदर टेरेसा मंडल की स्वेता सामर ने बताया कि हर वर्ष 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाकर हम न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं बल्कि आज की पीढ़ी को उन शहीदों के जीवन और बलिदानों से परिचित भी कराते हैं.
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रचलित कर किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य भगा लाल थे । कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे ।कार्यक्रम का आभार अनिल शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।