2499
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। उप तहसील के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विक्रम संवत 2082 की घर-घर शुभकामना कर पत्रक व मिश्री नीम काली मिर्च का प्रसाद वितरित कर बधाई देंगे ।विद्यालय के रत्नेश शर्मा ने बताया कि अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओ की कुल 22 टोलियां कनेरा कस्बे सहित उप तहसील के सभी छः पंचायतो के ग्रामों एवं बिजयपुर क्षेत्र के पालछा, अमरपुरा, बगैरिया, कल्याणपुरा,उंदरी ,गोपल नगर ,कोटडी ,दौलतपुरा, सेमलिया, भड़किया, रावत का तालाब में नव वर्ष के कारपत्रक स्टीकर वितरित कर नीम काली मिर्च मिश्री का प्रसाद वितरित करेंगे। संस्था प्रधान राम प्रसाद धाकड़ ने बताया कि सभी भैया बहन पूर्व संध्या पर अपने घरों पर दीपदान एवं बंदनवार एवं नव वर्ष की मंगल बेला पर प्रातः अपने-अपने घरो के बाहर रंगोली से अपने घरों को सजाएंगे।