147
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सर्वेश्वर मंदिर हर्षनगर में नवरात्रि के उपलक्ष में श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।कथा के शुभारंभ पर प्रातः 10.15बजे कैलाश नगर स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर से सर्वेश्वर मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिनाम संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। मधुर बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ लाल चुनरीओढ़े महिलाओं ने मंगल कलश सिर पर धारण कर रखे थे। कार्यक्रम संयोजक श्याम सुंदर शर्मा ने भागवत् महापुराण सिर पर धारण कर रखी थी। सुसज्जित रथ में कथाकार आशीष आनंद महाराज विराजमान थे। पंडित मनोज शर्मा ने स्थापना करवाई संयोजक कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि कथा सात दिनों तक प्रतिदिन दोपहर 12.15बजे से 4 बजे तक होगी। मुख्य अतिथि विनय चौधरी उप पुलिस अधीक्षक थे।रमेशचंद्र दशोरा ओम प्रकाश काबरा कैलाश सामरिया आरती में शामिल हुए।महाराज ने कथा का श्रीगणेश करते हुए भागवत महात्म्य व गोकर्ण की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि भागवत से ज्ञान प्राप्त होता है व ज्ञान से वैराग्य तथा वैराग्य से त्याग की प्रवृत्ति बनती है।शीशु की तरह पूरी तरह शरणागत होने पर भगवान जरुर सुनते हैं तथा विघ्नहर्ता बनकर रक्षा करते हैं।ठाकुर हमरे रमण बिहारी ,हम है रमण बिहारी भजन पर श्रोता झूम उठे। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद लढ़ा संरक्षक लक्ष्मीनारायण डाड़
सह संयोजक कैलाशचंद्र तरूण शर्मा ने अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत कर आभार जताया। आदि ने कथा में शामिल होकर आरती में भाग लिया।