1575
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। सनातनी हिन्दू धर्म में प्रचलित विक्रम संवत नवसंवत्सर 2082 के प्रारंभ होने पर हिंदूओ द्वारा नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। इसी परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षक संघ उपशाखा निंबाहेड़ा के बैनर तले नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के प्रारंभ होने पर पर नागरिकों को तिलक लगाकर उपरना पहनाकर मिश्री नीम खिलाकर शुभकामनाओं सहित हार्दिक अभिनंदन किया गया। यह समारोह स्थानीय उपतहसील के बस स्टैंड पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक संघ उपशाखा अध्यक्ष निर्भयराम धाकड़, महासमिति सदस्य मांगी लाल सुथार , विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सतीश चन्द्र राठी, उपाध्यक्ष कैलाश गिरी, महामंत्री चंद्रशेखर व्यास,गोस्वामी,व्याख्याता रामेश्वर लाल बागतलिया,गायक कालूराम ठन्ना, रामेश्वर लाल बीर,, सत्यनारायण जायसवाल, विजेन्द्र कुमार सुथार दिनेश कुमार चौधरी,अशोक कुमार बीर,मनीष टेलर, निशांत काबरा,गायक चंदन (गणपत) गिरी गोस्वामी एवं ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल सुप्रीमो रामप्रसाद धाकड़ आदि उपस्थित रहे।