4158
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। उपतहसील के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति माध्यमिक विद्यालय द्वारा भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।विद्यालय के देवाशीश पोखरा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में विक्रम संवत 2082 की पूर्व संध्या पर सभी भैया बहनों ने अपने घरों के बाहर बंदनवार बांधकर दीप प्रज्वलित कर नव वर्ष का स्वागत किया । नव वर्ष की प्रथम किरण के साथ विद्यालय के भैया बहनों एवं अध्यापकों द्वारा कुल 22 टोलियां बनाकर नव वर्ष के कर-पत्रक वितरित किए ।उप तहसील के प्रमुख मोहल्ले बाजार सहित विभिन्न राजकीय एवं निजी प्रतिष्ठान के साथ ही लूणखंदा ,मेलाना, सरसी, बेनीपुरिया, देवपुरिया, रावलिया, श्रीपुरा, निंबोदा, धारेश्वर ,श्रीनगर, लक्ष्मीपुरा, मनोहर खेड़ी, गुर्जर खेड़ी , बांगेडा घाटा, भूवनीयाखेड़ी, बड़ावली, गड़वाड़ा, जूणजी महाराज,विजयपुर क्षेत्र के अमरपुरा, पालछा सेमलिया, बगेरिया, कल्याणपुरा,गोपाल नगर, उंदरी ,कोटडी ,दौलतपुरा, भड़किया ,रावत का तालाब में विद्यालय के बालमुकुंद ,अंकित वैष्णव, रूपेंद्र ,देवाशीष, आशिक ,रत्नेश शर्मा, पीयूष शर्मा, धर्मेश धाकड़ ,अनुराधा धाकड़, अरुणा जोशी, तृप्ति बैरागी ,खुशबू ,कविता, पूजा छिपा, अंजलि गंगवाल, तरुणा खटीक, कविता पासी , मधु टेलर, कोमल पासी, नेहा गोयल,काजल धाकड़ के नेतृत्व में टोलियां बनाकर घर-घर जाकर नीम मिश्री युक्त प्रसाद वितरित कर तिलक लगा शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अमरपुरा के सरपंच प्रतिनिधि भरत धाकड़, पंचायत समिति सदस्य दिनेश धाकड़,पूर्व सरपंच गोवर्धन धाकड़, उप सरपंच मदन धाकड़, ग्राम पंचायत बड़ावली के पूर्व सरपंच नाथूलाल कहार, डालचंद धाकड़,पूर्व उपसरपंच वीरेंद्र कुमार धाकड़, ग्राम पंचायत बांगेड़ा घाटा सरपंच दीपक दीवान,पूर्व सरपंच शंकर लाल धाकड़, सुरेश धाकड़ , पूर्व सरपंच प्रतिनिधि समरथ धाकड़ , गोपाल बोरवेल, सेवानिवृत अध्यापक हीरालाल संगीतरा, ग्राम पंचायत सरसी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राजू भांभी,जनपद प्रतिनिधि बाबूलाल बांबी , निंबोदा पूर्व सरपंच शंभू लाल चारण ,उप सरपंच लक्ष्मण दान, ग्राम पंचायत सरसी सरपंच प्रतिनिधि गीता लाल, पूर्व सरपंच शिवलाल धाकड़ , उप सरपंच मुकेश धाकड़, जनपद प्रतिनिधि राम नारायण ,ग्राम पंचायत मेलाना सरपंच इंदिरा बाई, सरपंच प्रतिनिधि राजू सालवी, मोहनलाल गुलगामा, पूर्व सरपंच श्रीलाल धाकड़ ,पूर्व सरपंच कलाबाई, पूर्व उपसरपंच भारत धाकड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड़ ,पूर्व सरपंच भंवरलाल बीर ,पूर्व उप सरपंच रामेश्वर लाल,पूर्व जनपद प्रतिनिधि शिवनारायण बीर, शांतिलाल धाकड़, शिवलाल धाकड़ , कनेरा सरपंच रामचंद्र मालवीय, जिला परिषद सदस्य पार्वती देवी धाकड़,पूर्व सरपंच तुलसीराम बीर, पूर्व प्रधान प्यार चंद धाकड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश चंद्र काबरा, पूर्व सरपंच फूलचंद पचोरिया, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रमेश चंद्र भाटी ,सेवानिवृत अध्यापक रामेश्वर लाल वीर ,सत्यनारायण धाकड़, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री भोली राम, सह मंत्री चंद्रशेखर व्यास, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के निंबाहेड़ा शाखा अध्यक्ष निर्भय राम धाकड़ ,वार्ड पंच राजेश भंगूरा,राहुल छिपा, गणपत धाकड़ ,कनेरा थाना अधिकारी महेंद्र सिंह राठौड़ ,ए एस आई रतन सिंह , चिकित्सक आशीष उज्जियाल सहित चौराहों- प्रतिष्ठानों एवं घर घर जाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। संस्था प्रधान रामप्रसाद धाकड़ ने बताया कि विभिन्न जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध जनों, वरिष्ठ नागरिकों, सहित ग्रामीणों माता बहनों ने भैया बहनों द्वारा शुभकामना प्रेषित करने के कार्यक्रम का बढ़ चढ़कर स्वागत किया एवं सभी ने कार्यक्रम को सराहा। धाकड़ मार्केट कनेरा एवं माहेश्वरी मिष्ठान भंडार कनेरा द्वारा सभी भैया बहनों को अल्पाहार करवाया गया।