462
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के भादसोड़ा क्षेत्र में स्थित आली शनि महाराज मंदिर में श्रद्धालु ने शनि देव को चांदी का 508 ग्राम का चांदी का छत्र भेंट किया है। शनि मंदिर तीर्थ स्थल प्रबंध कमेटी के सचिव कालू सिंह चौहान ने बताया कि शनि अमावस्या के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु शनि मंदिर पहुंचकर अपनी मनोकामना पूरी होने पर आस्था अर्पित कर रहे हैं इसी क्रम में भीलवाड़ा जिले के फला रायपुर गांव निवासी मदन सुथार ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर भगवान शनि देव को 508 ग्राम चांदी का छत्र भेंट किया है। इस दौरान पुजारी श्याम गिरी,लाल सिंह, नारायण लोंदा,बबलू ओड आदि मौजूद रहे।