3759
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। उपखण्ड क्षेत्र में प्रधान राणावत की घोषणाओं का पिटारा खुला बूंल ग्राम पंचायत मे पंचायत समिति सदस्य की मांग पर पांच ट्यूबवेल लगाकर ग्रामीणो को गर्मी में दी राहत। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत ने गर्मी में पानी की समस्याओं को लेकर क्षेत्र में की गई घोषणाओं को समय पर निस्तारण कर क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान की वंही बूंल ग्राम पंचायत मे पांच अलग अलग जगह पर ट्यूबवेल लगाई जिससे ग्रामीणों को पानी से मिलेगी निजात बूंल ग्राम पंचायत मे पंचायत समिति सदस्य सूरेश गाडरी की मांग पर पांच अलग अलग जगह ट्यूबवेल व मोटर लगाई जिसमे भेरूजी बावजी के पास गणेश गुर्जर के खेत के पास हेडपंप निर्माण, बालाजी मंदिर के पास मोटर मय ट्यूबवेल निर्माण, गंगाराम जी खेडा बालाजी मंदिर के पास ट्यूबवेल बोर मोटर मय टंकी स्टेण्ड स्थापना, माताजी के पास भील बस्ती में हेडपंप निर्माण, टांडा बावजी के पास हेडपंप निर्माण किया। यह सब वो मुख्य जगह है जंहा पानी की काफी समस्याऐ लगी रहती है। ग्रामीणों व पंचायत समिति सदस्य सूरेश गाडरी ने विधायक अर्जुनलाल जीनगर व प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत का आभार व्यक्त किया।