903
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। कस्बे सहित उपखंड के गांवो में चैत्र प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 नव वर्ष के शुभारम्भ पर ग्रामीणों ने प्रात भोर खिलने के साथ ही ऐक दूसरे को नव वर्ष मंगलमय हो इस लिए गुड, मिश्री,काली मिर्च, नीम के पत्ते का प्रसाद खिला कर नवा साल को राम राम कह कर शुभकामनाएं देने के साथ चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होने से देवी देवताओं के देवरो में पूजा अर्चना कर अखण्ड ज्योति जला कर नो दिनो के लिए दीपक चलाया गया। वही अखाड़ा नर्सिह द्वारा में नवो परायण पाठ करना प्रारंभ किया जो नो दिन में पूरी रामायण का पाठन किया जायेगा। इसी तरह पंचायत समिति परिसर मे स्थित अवधेश्वर महादेव मंदिर पर पंडित दिनेश वेष्णव के साथ भक्तों ने दर्शन कर नव वर्ष पर मूंह मिठा कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी ।