1428
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अनुपालन में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यार्थियों तथा कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को यूनिफॉर्म (सिलाई सहित) एवं स्कूल बैग हेतु सहायता राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की गई है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभू लाल सोमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के 14,663 विद्यार्थियों और कक्षा 9 से 12 तक की 3,882 छात्राओं सहित कुल 18,545 छात्र-छात्राओं को 800 रुपये प्रति विद्यार्थी की दर से भुगतान किया गया है।
डीबीटी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अवकाश के दिनों में भी खुला रखा गया। शाला दर्पण पोर्टल पर बिल जनरेट करने का कार्य पीईईओ स्तर से किया गया, जबकि पे मैनेजर पर बिल जनरेट करने की प्रक्रिया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा संपन्न की गई।
इस महत्वपूर्ण कार्य के सफल निष्पादन हेतु प्रभारी लिपिक राजेंद्र कुमार कुमावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस प्रक्रिया में सुनील कुमार राटडिया, अतुल दशोरा, नेमीचंद सहित अन्य कर्मचारियों ने उल्लेखनीय योगदान दिया।
राज्य सरकार की इस पहल से विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक सामग्री प्राप्त करने में सहायता मिलेगी, बल्कि उनकी शिक्षा में भी प्रोत्साहन मिलेगा।