567
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। नवरात्रि स्थापना को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा शुभ मुहूर्त के तहत घट स्थापित किया गया। पंडित उदयलाल द्वारा बताया कि मुहूर्त सुबह से लेकर दोपहर तक अनवरत जारी था जिसमें चौघड़िया के अनुसार चल लाभ अमृत शुभ सभी एक साथ मिलने के कारण मुहूर्त दोपहर तक चला जिसमें ग्रामीणों ने अपनी अपनी सुविधा अनुसार घट स्थापित किया। घट स्थापना के साथ विभिन्न पूजा सामग्री को लेकर ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों मकानों पर पूजा अर्चना की । वही पूजा के लिए देवी मंदिरों पर भी ग्रामीण पहुचा। चिकारड़ा के घाट वाले हनुमान मंदिर तथा माताजी मंदिर पर अखंड दिप प्रचलित किया गया। वहीं विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। तो अकोलागढ़ रोड स्थित मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना के साथ अखंड ज्योत जारी है। डूंगला उपखंड में सैकड़ो मंदिरों पर पूजा अर्चना के साथ अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। तथा श्रद्धा के अनुसार सेवा पूजा अर्चना कर धर्म लाभ लिया। डूंगला के एलवा माता मंदिर पर 9 दिवसीय पूजा अर्चना के साथ मेला आरम्भ हुआ। इस अवसर पर घट स्थापित हुआ।