1092
views
views

सीधा सवाल। कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह की दरगाह शरीफ स्थित औलिया मस्जिद मे हजारो लोगो ने ईदुल फितर की नमाज़ अदा की। दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार मोलाना अंसारूल हक ने तिलावते कलामे पाक के बाद नात शरीफ पेश की। मौलाना हाफिज मोहम्मद शाकिर पेश ईमाम औलिया मस्जिद ने तकरीर पेश कर ईद की नमाज की ईमामत की।सलातो सलाम के बाद बाबा हुजूर के मज़ार शरीफ पर आम मुसलमानान की जानिब से चादर शरीफ पेश कर नफरतो के खातमा और पैगामे मुहब्बत, प्रेम, भाई चारा, सोहार्द की दुआ की। ईदुल फितर मुबारकबाद के नारो से दरगाह परिसर गूंज उठा। जायरीने दीवाना की आमदो रफ्त दिन भर जारी रही। दरगाह शरीफ की जानिब से तीन क्विंटल दूध की खीर बनाकर तकसीम की गई।