126
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। डॉ. भीमराव अंबेडकर ब्लड फाउंडेशन की बैठक सचिव हिमांशु बैरवा की अध्यक्षता में सोमवार को प्रतापनगर में आयोजित हुई। जिसमें आसपास के जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। डॉ. भीमराव अंबेडकर ब्लड फाउंडेशन संस्था के संस्थापक मनोज कुमार बैरवा ने बताया कि बैठक में 11 अप्रेल को भीलवाड़ा और 12 अप्रेल को प्रतापगढ़ में संस्था का उद्घाटन करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि संस्था के तत्वाधान में राजकीय सांवलियाजी जिला चिकित्सालय में 10 अप्रेल को सालवी समाज द्वारा तथा 13 अप्रेल को सर्वसमाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 14 अप्रेल को कोटा में संस्था की आमसभा व रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। संस्था के कोषाध्यक्ष निर्मल खटीक ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले में नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई है। जिसमें चित्तौड़ में संस्था संचालक कैलाश भांड पावली, राजेंद्र सालवी (नर्सिंग ऑफिसर सांवलिया जी चिकित्सालय), ग्रामीण क्षेत्र समन्वयक सोनू खटीक आसावरा, बंटी खटीक नारेला व अस्पताल समन्वयक भेरू बैरवा मुरोली को बनाया गया। संस्था के निदेशक संजय सालवी ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर रक्तदान की कमी को देखते हुए जागृति अभियान हेतु कार्य समिति का गठन किया जाएगा। इसके अलावा रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए संस्था के संरक्षक विजय कुमार बैरवा निम्बाहेड़ा व संस्था के पदाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। संस्था के सहसंस्थापक रूपेश बैरवा द्वारा बताया गया कि संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी पर जल्द विचार कर विभिन्न राज्यों में संस्था का उद्घाटन किया जाएगा। बैठक में हिमांशु बैरवा निंबाहेड़ा, कमलेश लोदवाल निम्बाहेड़ा, निर्मल खटीक नरेला, विष्णु खटीक नरेला आदि संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।