504
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। भूपालसागर के जाशमा रोड़ पर स्थित गौण मण्डी में समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीद बुधवार को शुरू की गई। खरीद केन्द्र भूपालसागर पर भारतीय खाद्य निगम के गुणवत्ता निरक्षक हार्दिक गोस्वामी ने बताया की खरीद केन्द्र के लिए बारदानों की व्यवस्था कर दी गई हैं। इस वर्ष गेहूँ खरीद का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल हैं । वही राज्य सरकार द्वारा बोनस 150 रु प्रति क्विंटल के हिसाब से कुल 2575 रु प्रति क्विंटल की दर से गेहूँ खरीदा जायेगा। किसान राज्य सरकार की पोर्टल पर पंजियन कर सकते है। भारतीय खाद्य निगम के गुणवत्ता निरक्षण द्वारा व भुगतान प्रभारी दिनबन्धु मीणा, ठेकेदार राज फूड प्रोडक्ट्स के मालिक सुनील प्रकाश रांका, किसान धर्मचन्द प्रजापत, पण्डित वासुदेव तिवाड़ी, अनिल रांका, अरविन्द रांका, राज रांका, नारायण माली, मोहन सिंह, सहित कई लोगो की उपस्थिति में खाद्यान का खरीद किया गया । मण्डी संचालक ने बताया की समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए किसान को ऑनलाईन टोकन के बाद गिरदावरी को मूल प्रति, फोटो पहचान पत्र, बैंक पासबुक या कैंसल चैक की प्रति साथ मे लानी होगी।