1260
views
views
सकल श्रीसंघ वर्षीतप मंडल का नवाचार ,पहली बार आयोजित किया सामूहिक पारणा कार्यक्रम

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। सकल श्रीसंघ वर्षीतप मंडल द्वारा आयोजित सामूहिक पारणा कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को सभी 51 वर्षीतप आराधको द्वारा आज सातवां पारणा उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। आपको बता दे श्रीसंघ वर्षीतप मंडल द्वारा इस वर्ष नवाचार करते हुऐ पेच तलाई स्थित चन्दन बाला भवन मेें सामूहिक पारणे का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मण्डल के सदस्यो द्वारा उत्साह के साथ सभी आराधको की तन मन धन से सेवा की जा रही हे। शुक्रवार को प्रातः मण्डल के सदस्य अखिलेश जैन, कौस्तुभ डांगी, अतुल सेठिया, महावीर सिंघवी, देवेंद्र सालेचा, कुलदीप नाहर आदी की मोजुदगी में पारणे के लाभार्थी सूरजमल, सुन्दरसिंह , दिलीप कुमार, प्रतीक एवं बक्षी परिवार ने सभी आराधको को उत्साह के साथ पारणे कराये व प्रभावना भी वितरित की इस पर कार्यक्रम के दौरान ही बक्षी परिवार का जैन दिवाकर महिला मंडल एवं समाजजन द्वारा माला एवं उपरना ओढाकर अभिनंदन किया गया, इस अवसर पर राजीव लसोड़,भोपालसिंह बोड़ाना, तख्तमल सिंघवी, रिचिन लुक्कड़, सुरेश बोडाना, सागरमल वीरानी,दिव्यांश डांगी, हरमेश जैन प्रवीण महात्मा, सतीष बाबेल, सुमित महात्मा, जैन दिवाकर महिला मंडल से केसरदेवी ढेलावत, लाडदेवी सिंघवी, शांतादेवी लोढ़ा, मंजू ढेलावत, सुनीता गोखरू, मिथिलेश लोढ़ा, सुनीता भड़कतीया, इनके अतिरिक्त बिंदु महात्मा, शिल्पा बोडाना, द्वारा सेवाएं दी गई।