1029
views
views
उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

सीधा सवाल। बेगूं। जिला कलक्टर चित्तौडगढ के निर्देश पर शुक्रवार को उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश की अध्यक्षता में अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण के संबंध में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपखंड अधिकारी द्वारा बेगूं क्षेत्र में अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ आलोक रंजन के निर्देश पर उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश की अध्यक्षता में उपखंड कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक में फोरमेन (खनिज कार्यदेशक) खनन विभाग चित्तौडगढ द्वारा बताया गया कि बेगूं क्षेत्र में 2 खनन पट्टे व इसके अतिरिक्त क्वारी लाईसेन्स है एवं 1 खनिज लाईम स्टोन की एल.ओ.आई. स्वीकृत है। बैठक में उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश ने अवैध खनन/निर्गमन /भण्डारण की रोकथाम हेतु काटूंदा, बिछोर एवं हरपुरा मोड (पारसोली) पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के कार्मिकों की संयुक्त टीम गठित कर चैक पोस्ट स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही खनन विभाग को अवैध खनन के संबंध में पुलिस विभाग से तत्काल सम्पर्क करते हुए त्वरित व प्रभावी कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में क्षेत्रीय वन अधिकारी वन विभाग बेगूं द्वारा बताया गया कि वन क्षेत्र बेगूं में कोई अवैध खनन नहीं हो रहा है तथा अवैध खनन की जानकारी होने पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में तहसीलदार बेगूं एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति बेगूं अपने अधिनस्थ गिरदावर, पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी की बैठक कर क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के संबंध में सूचना तंत्र विकसित कर समय-समय पर आवश्यक जानकारी देने हेतु पाबंद करेंगे। इसके साथ ही उपखंड अधिकारी द्वारा तहसीलदार बेगूं एवं नायब तहसीलदार पारसोली को अपने–अपने क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम हेतु खातेदारी जमीन पर अवैध खनन होने की स्थिति में 177 के तहत प्रकरण तैयार कर न्यायालय सहायक कलक्टर बेगूं में तुरन्त प्रभाव से प्रेषित करने हेतु पाबन्द किया गया। इसी प्रकार अवैध खनन पर रोकथाम के लिए परिवहन निरीक्षक उप परिवहन कार्यालय बेगूं को निरन्तर गश्त पर रहकर अवैध बजरी परिवहन व ओवरलोडेड वाहनों पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक वृत्त बेगूं अंजलि सिंह, नायब तहसीलदार बेगूं विष्णु कुमार यादव, बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा, पारसोली थानाधिकारी प्रेमसिंह, परिवहन निरीक्षक बेगूं एवं वनरक्षक वन विभाग बेगूं, फोरमेन (खानि कार्यदेशक) खनन विभाग उपस्थित थे।