987
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस को शुक्रवार सुबह बड़ी सफलता मिली जब नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से अवैध रूप से परिवहन की जा रही खैर की लकड़ी जब्त की गई। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 23,820 किलोग्राम खैर की गीली और छिली हुई लकड़ी के गट्ठे बरामद किए हैं, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई एएसपी सरीता सिंह व डीएसपी बद्री लाल राव के मार्गदर्शन में की गई। थानाधिकारी संजय शर्मा के निर्देश पर श्री कैलाश चन्द्र (स.उ.नि) मय जाप्ता ने रानीखेड़ा चौराहे पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान ट्रक (नं. RJ 19 GF 6736) को रोका गया जिसमें भारी मात्रा में खैर की लकड़ी भरी हुई थी।
पुलिस ने मौके से ट्रक चालक जाकीर खान (41 वर्ष) निवासी नई फतेहगढ़, थाना दलोदा जिला मंदसौर तथा खलासी मुबारीक बेग (38 वर्ष) निवासी तोड़ा गुदरी, थाना सिटी कोतवाली मंदसौर को गिरफ्तार कर लिया है।
कार्यवाही करने वाली टीम में कैलाश चन्द्र शर्मा सहित हेड कांस्टेबल पुष्पराज सिंह, कांस्टेबल जगदीश, दयाराम, अमित, धर्मचंद, जीवनलाल व चालक कांस्टेबल सुरेश शामिल रहे। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि लकड़ी कहां से लाई गई और कहां भेजी जा रही थी। मामले में आगे की जांच जारी है।