462
views
views

सीधा सवाल। भूपालसागर। अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा मेवाड के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक घनश्याम विजयवर्गीय कपासन के बनने पर भूपालसागर के समाजगणो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। भूपालसागर सभा के अध्यक्ष रामेश्वरलाल कोठारी ने बताया कि कपासन निवासी घनश्याम विजयवर्गीय ने 226 मतो से विजय प्राप्त कर अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा मेवाड के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कोठारी निवास पर समाजगणो द्वारा मेवाडी पगडी व उपरना ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही हमे आशा है कि हमारे नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष समाज के लिए नवीन आयोजन कर समाज को नई दिशा प्रदान करेंगे। समाज के रमेशचंद्र विजयवर्गीय व गोपाल लाल विजयवर्गीय के निवास स्थान पर भी भव्य स्वागत का दौर जारी रहा। इस अवसर पर गोविंद विजयवर्गीय, रामसहाय विजयवर्गीय, घनश्याम विजयवर्गीय, सहित समाजगण मौजूद रहे।