5229
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत छोटीसादड़ी पुलिस ने तीन साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। छोटीसादड़ी सीआई तेजकरण सिंह चारण ने बताया कि यह मामला 10 नवंबर 2021 की रात का है, जब पुलिस ने एक संदिग्ध इसुजु गाड़ी का पीछा किया। आरोपी ने पुलिस वाहन को जानबूझकर टक्कर मार दी, जिससे तत्कालीन थानाधिकारी की निजी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस टीम घायल हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर छोटीसादड़ी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी विनोद बिश्नोई निवासी बरनाड़ा जिला जोधपुर नई निवासी तब से फरार चल रहा था।
पुलिस ने आरोपी को जिला कारागृह प्रतापगढ़ से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार किया। पुलिस मामलें में आगे जांच कर रही है।