2835
views
views
फर्जी गिरफ्तारी और अवैध वसूली का मामला

सीधा सवाल
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन पुलिस थाने पर मायेला कुम्हार समाज ने गंभीर आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई के नेतृत्व में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समाज ने पुलिस पर फर्जी गिरफ्तारी, एकपक्षीय जांच और अवैध वसूली का आरोप लगाया है। यह मामला 8 जुलाई 2025 को चिरपटिया गांव में मोटरसाइकिल के प्लग को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है, जिसमें मायेला कुम्हार और राईका समाज के बीच झड़प हुई थी।
मायेला कुम्हार समाज का कहना है कि पुलिस ने बिना ठोस सबूत के उनके 11 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 7 को पाली सेशन कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। समाज का दावा है कि जिन लोगों का इस झगड़े से कोई लेना-देना नहीं था, उन्हें चौथाराम मेघवाल के इशारे पर निशाना बनाया जा रहा है। अनुसंधान अधिकारी एएसआई राधेश्याम पर आरोप है कि वे चौथाराम के कहने पर मामले को हिंदू-मुस्लिम रंग दे रहे हैं, जबकि समाज का कहना है कि वे हमेशा सभी समुदायों के साथ प्रेमभाव से रहते हैं।
अवैध वसूली का आरोप
समाज ने राधेश्याम पर बरकत खान से 3,000 रुपये की अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है और इसकी जांच की मांग की है। इसके अलावा, समाज का कहना है कि चौथाराम के इशारे पर पुलिस एकपक्षीय कार्रवाई कर रही है और निर्दोष लोगों को टारगेट किया जा रहा है।
समाज की मांग
मायेला कुम्हार समाज ने जिला कलेक्टर और एसपी से निष्पक्ष जांच, निर्दोष लोगों की रिहाई, और अनुसंधान अधिकारी की भूमिका की जांच की मांग की है। साथ ही, अवैध वसूली के मामले में कड़ी कार्रवाई की अपील की है।

