1617
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। सोमवार रात्रि को नाकोडा नगर स्थित नर्बेदेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्वा व हर्षोल्लास से अन्नकूट महोत्सव मनाया गया, कार्यक्रम संयोजक ने जानकारी देते हुऐ बताया कि सामेवार को नाकोडा नगर पुराना हाउसिंग बोर्ड और आस पास की कॉलोनी वासीयों ने श्रृद्वा व उत्साह के साथ नाकोडा नगर स्थित नर्बेदेश्वर महादेव मन्दिर पर महादेव को भोग धराते हुऐ अन्नकुट का प्रसाद वितरण किया गयां इस अवसर पर मन्दिर को सुसज्जीत कर महादेव की प्रतिमा का विभिन्न दृव्यों से अभिषेक कर विशेष श्रृगार किया गया सुबह से ही दर्शन के लिये दशनार्थीयों का तांता लगा रहा दिन भर भजन किर्तन चलते रहे सांय संकडों की तादाद में उपस्थित श्रृद्वालुओं की उपस्थिति में महाआरती का आयोजन किया तत्पश्चात महादेव को अन्नकुट का भोग धराया गया श्रृद्वालुओं ने महादेव के दर्शन कर आर्शिवाद प्राप्त किया और कतारबद्व होकर अन्नकुट का प्रसाद ग्रहण किया। सांय सात बजे अन्नकुट प्रसाद वितरण आरम्भ हुआ जो रात्रि को करीब 10 बजे तक लगातार अनवरत जारी रहा।