1428
views
views

सीधा सवाल। कानोड़। नगर पालिका क्षेत्र में एकादशी पर मंगलवार को विद्या निकेतन उ.प्रा.विद्यालय में तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य दीदी व बहिनों ने वैदिक मंत्रोच्चार से तुलसी पूजन की । विद्यालय की ओर से चलाए जा रहे घर-घर तुलसी वितरण कार्यक्रम का भी समापन किया गया । इस अभियान के तहत नगर व आसपास के क्षेत्र में 125 परिवारों में तुलसी के पौधे वितरण किए गए। यह तुलसी के पौधे विद्यालय की बहिनों द्वारा तैयार किए गए ओर तैयार पौधों को टोली बनाकर मोहल्ला अनुसार वितरण किए। कुछ परिवार विद्यालय से भी तुलसी पौधें ले गए। विद्यालय के आचार्य दीदी ने पौधा वितरण के दौरान परिवार को तुलसी का महत्व भी बताया। देवऊठनी एकादशी पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक राजेन्द्र व्यास ने बताया कि तुलसी का पौधा हर भारतीय के परिवार में होना ही चाहिए। प्रधानाध्यापक ने प्रत्येक परिवार में तुलसी पहुंचाने का संकल्प दिलाया ।आचार्य दीपक शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा की तुलसी ने कोरोना काल में लोगों के प्राणों की रक्षा की है यही हमारी वैक्सीन भी है ।प्राणदायिनी तुलसी माता है । कार्यक्रम का संचालन शुभम जोशी ने किया ।