819
views
views
श्री बाह्मण स्वर्णकार समाज के चुनाव सौहार्दपूर्ण संपन्न, जगदीश मण्डोरा कोषाध्यक्ष निर्वाचित

सीधा सवाल
पाली शहर में श्री बाह्मण स्वर्णकार समाज संस्था के चुनाव रविवार को लोकतांत्रिक और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी गोपाल महेचा ने बताया कि समाज की एकजुटता के साथ अध्यक्ष पद पर वकील मदनलाल सोनी, सचिव पद पर रिखब चंद सोनी और कोषाध्यक्ष पद पर जगदीश मण्डोरा निर्विरोध निर्वाचित हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी हरि गोपाल सोनी की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई, जिसमें वकील गोपाल सोनी, एडवोकेट दीपक सोनी, महेंद्र सोनी और डॉ. सज्जन सोनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एडवोकेट दीपक सोनी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए मदनलाल कश्यप और शांतिलाल मण्डोरा ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन शांतिलाल ने नामांकन वापस ले लिया। सचिव पद के लिए रिखब चंद मण्डोरा, अरविंद बाड़मेरा और लक्ष्मीनारायण काला ने नामांकन भरा, पर अरविंद और लक्ष्मीनारायण ने नामांकन वापस ले लिया। कोषाध्यक्ष पद के लिए जगदीश मण्डोरा और सुरेश मथुरिया ने नामांकन दाखिल किया, लेकिन सुरेश ने अपना नामांकन वापस लिया। डॉ. सज्जन साकरिया ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मदनलाल सोनी ने कहा कि वे समाज के विकास के लिए पूरी निष्ठा और तत्परता से कार्य करेंगे।
