views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार), पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर, जिला प्रशासन चित्तौड़गढ़, पर्यटन विभाग, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जोधपुर सर्कल, राजकीय संग्रहालय चित्तौड़गढ़, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, संस्कार भारती इकाई चित्तौड़गढ़ और चित्तौड़गढ़ आर्ट सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में “विकसित भारत के रंग, कला के संग” कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उत्सव के अवसर पर आयोजित सेवा पर्व का हिस्सा है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक चलने वाला है और इसे विश्व कीर्तिमान बनाने की दिशा में एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन के रूप में देखा जा रहा है। इसके तहत हर राज्य, हर जिला और हर गांव को इस कला महोत्सव से जोड़ा जा रहा है।
जिला कलेक्टर आलोक रंजन की पहल पर 2047 में विकसित भारत की यात्रा को ध्यान में रखते हुए कला पर्व में शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाछून्दा में प्रधानाध्यापक चंद्र शेखर चतुर्वेदी के निर्देशन में 20 से अधिक विद्यार्थियों ने कला कार्य किया। इसी तरह, उच्च माध्यमिक विद्यालय सतपुड़ा में प्रधानाध्यापक विकास अग्रवाल के निर्देशन में 20 छात्र-छात्राओं ने विकसित भारत को अपने तूलिका से अभिव्यक्त किया।
इसके अलावा चित्तौड़गढ़ शहर के चारों ओर के विद्यार्थियों ने भी चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। सैनिक स्कूल, हिंद जिंक स्कूल, बिरला शिक्षा केंद्र और श्री चैतन्य टेक्नो के विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई।
विशेष अवसर पर मुख्य आयोजन 22 सितंबर को राजकीय संग्रहालय फतहप्रकाश महल चित्तौड़गढ़ में होगा। इस अवसर पर माननीय सांसद चंद्रप्रकाश जोशी और जिला कलक्टर आलोक रंजन मुख्य अतिथि होंगे। मेवाड़ विश्वविद्यालय के कला विभाग की निदेशक डॉ. चित्रलेखा सिंह अतिथियों का स्वागत राजस्थानी गीत के माध्यम से करेंगी।
कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों और पेशेवर कलाकारों द्वारा "विकसित भारत" विषय पर कला कार्य प्रस्तुत किए जाएंगे। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के हेमंत मेहता ने बताया कि चयनित कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे और उनके चित्रों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजीकरण हेतु संपर्क नंबर 9460609478 दिया गया है।