views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में उदयपुर सिक्सलेन पर रविवार रात एक इक्को वैन में आग लग गई। इसमें वैन का चालक जिंदा जल गया। मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। भादसोड़ा पुलिस ने दमकल मंगवा कर आग पर काबू पाया। वैन के नंबर के आधार पर पुलिस चालक की पहचान में जुट गई है। परिजनों को सूचना दी है, जिनके आने पर शिनाख्त की जाएगी।
भादसोड़ा थानाधिकारी महेंद्रसिंह ने बताया कि रात करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि नपानिया गांव के पास एक कार में आग लगी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर नपानिया सर्विस रोड पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के सामने एक इक्को वैन में आग लगी हुई थी। साथ ही कार का चालक सीट पर ही बैठा हुआ था, जो जिंदा जल गया था। इस पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम सूचना देकर दमकल मंगवाई। चित्तौड़गढ़ दूर होने के कारण श्री सांवलिया मंदिर मंडल की दमकल पहले मौके पर पहुंची। दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। आग के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। इसमें सामने आया कि वैन में अचानक आग लग गई थी। लोग मौके पर भी पहुंचे लेकिन आग बुझा नहीं पाए थे। पुलिस ने जांच की तो एक इक्को वैन उदयपुर पासिंग थी, जिसके नंबर के आधार पर पता किया गया। इसमें सामने आया कि यह वैन वर्तमान में सिंहपुर निवासी शोभालाल आचार्य चला रहा था। ऐसे में आशंका है कि चालक सीट पर भी शोभालाल ही सवार था। ऐसे में पुलिस ने सिंहपुर कस्बे में संपर्क कर के परिजनों से बात की है। परिजनों के आने पर शव की शिनाख्तगी के प्रयास किए जाएंगे।फिलहाल पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी के लिए रवाना किया है। वहीं इक्को वैन को जब्त कर लिया है जिसे भादसोड़ा पुलिस थाने में रखवाया है। इधर निकटवर्ती बुधपूरा निवासी दिनेश खंडेलवाल ने बताया कि रात करीब 8 बजे सर्विसलेन पर खड़ी कार में ग्रामीणों ने आग देखी। इस पर दौड़ कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन आग तेजी से फैली, जिससे चालक को बचाया नहीं जा सका। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।।