views
सीधा सवाल। डूंगला। उपखंड क्षेत्र के तलावदा मोड़ पर देर रात एक निजी एंबुलेंस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
डूंगला थाने के एएसआई हरिनारायण मीणा ने बताया कि 16 नवंबर की रात करीब 8:30 बजे बोहेड़ा से 70 वर्षीय नंदू बाई को सांस संबंधी बीमारी के चलते निजी एंबुलेंस से उदयपुर ले जाया जा रहा था। तलावदा मोड़ पर चालक द्वारा तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एंबुलेंस असंतुलित होकर खाई में जा गिरी।
हादसे में नंदू बाई सहित घायलों को 108 की सहायता से बड़ीसादड़ी सीएससी लाया गया, जहां डॉक्टर ने नंदू बाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं पति बंसीलाल (73) और पुत्री मंजू (40) गंभीर घायल होने पर उदयपुर रेफर किए गए, जहां उपचार जारी है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा 17 नवंबर को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने एंबुलेंस जब्त कर चालक के खिलाफ एक्सीडेंट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।