8379
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। घोसुंडा क्षेत्र के आसपास के गांव के लोगों ने सांसद सीपी जोशी से भेंट कर घोसुंडा बांध के गेट खोलने की मांग की है। क्षेत्र के घोसुंडा, देवरी, पारलिया, घाघसा, ठुकरावा के लोगों ने मिल कर के सांसद सीपी जोशी के सामने मांग रखी है। बांध के नीचे बने तीन अनिकेट खाली रहने से किसानों के सामने पानी का संकट खड़ा है। इस पर सांसद सीपी जोशी ने उच्च अधिकारियों से बात करके गेट खुलवाने की मांग को पूरी करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भूमि विकास बैंक चेयरमैन बद्रीलाल जाट, देवरी सरपंच मंगनी राम घोसुंडा के शुभम सुखवाल, यशवंत जैन, श्यामलाल व्यास, बंसीलाल भोई, राकेश खटीक, सोनू व्यास, सत्यनारायण सेन मनोज सेन शांतिलाल सोनी, मनोज सेन, शंकर भोई, लालू राम, राम रतन डांगी, शब्बीर हुसैन, किशन तेली, अनिल उपाध्याय, जीतू, गोपाल सोनी, सुरेश कुमावत, रमेश पंडा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।