views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए चित्तौड़गढ़ के किराना व्यापार संघ ने प्रयागराज कुंभ 2025 को प्लास्टिक और डिस्पोजल मुक्त बनाने के लिए अनूठी पहल की है। संघ ने पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की प्रेरणा से 101 थालियां और थैले प्रदान कर श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कुंभ में पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाले उत्पादों का उपयोग न करें। इस अभियान के तहत संघ ने श्रद्धालुओं को अपने साथ थैली और थाली ले जाने के लिए प्रेरित किया, ताकि प्लास्टिक और डिस्पोजल का कचरा रोका जा सके। किराना व्यापार संघ के सचिव राजकुमार बच और बसंत गोयल ने जानकारी दी कि यह पहल पर्यावरण को स्वच्छ और हरित बनाने के उद्देश्य से की गई है।
कार्यक्रम में उपस्थित संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश लड्ढा ने कहा, "यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रयागराज कुंभ को पर्यावरण-अनुकूल बनाएं। समाज के हर व्यक्ति और व्यापारी को इस दिशा में सहयोग करना चाहिए।"
धर्मपाल गोयल ने प्लास्टिक के संकट पर किया जागरूक
कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक धर्मपाल गोयल ने प्लास्टिक और डिस्पोजल के खतरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि गंगा माता, धरती माता और गौ माता की रक्षा के लिए यह पहल बेहद महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर व्यापार संघ के अनिल मूंदड़ा, विकास तनेजा, विजय मालू, हरीश लड्ढा और अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने समाज से इस पहल में योगदान देने की अपील की।