2310
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। बसेड़ा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन तहसीलदार राजकुमार सारेल द्वारा किया गया। इस दौरान प्राचार्य मंजू लता, उप प्राचार्य पूजा सोनी, शिक्षिकाओं, और विद्यार्थियों ने नेहरू के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। अध्यापिका सुषमा डे ने बताया कि बाल मेले में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और व्यावसायिक कौशल का प्रदर्शन किया। विभिन्न कक्षाओं द्वारा स्वादिष्ट अल्पाहार सामग्री जैसे चॉकलेट शेक, दही बड़े, रसमलाई, फ्रूट चार्ट, पापड़ी चाट, पानी पुरी, और अन्य व्यंजन तैयार किए गए और उनके स्टॉल्स लगाए गए। कक्षा 12वीं के चॉकलेट शेक और कक्षा 9वीं के मालपुए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
खेल और मनोरंजन गतिविधियां आकर्षण का केंद्र
बाल मेले में खेलकूद की गतिविधियों के साथ मग प्रिंटिंग जैसे रचनात्मक स्टॉल्स लगाए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने तुरंत फोटो लेकर मग पर प्रिंटिंग की कला का प्रदर्शन किया। यह नवोदय विद्यालय की "स्किल इंडिया" के तहत एक अनूठी पहल थी, जिसे तहसीलदार और उपस्थित जनसमुदाय ने सराहा। मेले में स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थी और स्टाफ ने भी हिस्सा लिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसेड़ा और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ी आर्य नगर के बच्चों ने मेले का आनंद लिया और अपने अनुभव साझा किए।
शिक्षा के साथ रोजगार परक पहल
तहसीलदार सारेल ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के शैक्षणिक और व्यावसायिक कौशल को निखारते हैं। उन्होंने विद्यालय की गुणवत्तायुक्त और स्वादिष्ट सामग्री की प्रशंसा की और इसे एक नई पीढ़ी को रोजगार परक शिक्षा से जोड़ने का अभिनव प्रयास बताया। मेले का समापन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक बाल फिल्म प्रदर्शन से हुआ। पूरे दिन छात्रों ने बाल दिवस को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया और कई गतिविधियों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के हिंदी पीजीटी राजेश शर्मा ने किया।
