2625
views
views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। राजू खेड़ा स्थित प्रसिद्ध श्री घाटीवाले बालाजी मंदिर में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य अन्नकूट महाभोज का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया और घाटीवाले बालाजी का विशेष श्रृंगार किया गया, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना।
सुबह 10 बजे ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद बालाजी की महाआरती कर उन्हें भोग अर्पित किया गया। महाआरती के बाद महाभोज का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भक्तों ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया और बालाजी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस आयोजन का सफल संचालन श्री घाटीवाले बालाजी पर्यावरण एवं विकास समिति के तत्वावधान में किया गया। आयोजन टीम ने व्यवस्था संभाली, जबकि सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समिति से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने सहयोग किया।