views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में गिरफ्तार आरोपी को पोक्सो न्यायालय में किया पेश किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओ ने आरोपी की धुनाई कर दी। इससे मौके पर हंगामे की स्थिति हो गई। घटना को लेकर अधिवक्ता में भी आक्रोश दिखाई दिया।पुलिस और अधिवक्ताओ के बीच धक्का मुक्की की स्थिति हो गई। पुलिस किसी तरह आरोपित को बचा कर सुरक्षित ले गईं चंदेरिया क्षेत्र में दो दिन पूर्व नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने के मामले आरोपी सलीम कुरैशी को किया था गिरफ्तार। पोक्सो न्यायालय में पेश करने के दौरान यह पूरा घटनाक्रम रहा। मौके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, डिप्टी विनय चौधरी, सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह, चंदेरिया सीआई सुनीता गुर्जर, मंडफिया थानाधिकारी गोकुल डांगी सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा।