views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के गंगरार विद्युत लाइन सुधारने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव विद्युत पोल पर ही तारों के बीच में चीपक कर रह गया। बाद में विद्युत आपूर्ति बंद हुई तो नीचे जा गिरा। मामले की जानकारी मिली तो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर दिया और धरने पर बैठ गए।
जानकारी में सामने आया कि गंगरार उपखंड क्षेत्र के मंडपिया विद्युत ग्रिड पर बड़लिया गांव के समीप शुक्रवार को दोपहर में यह हादसा हुआ। यहां किन्हीं कारणों के चलते 11 केवी विद्युत लाइन खराब हो गई। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने विभाग के कर्मचारियों को दी, जिन्होंने ठेका पद्धति पर कार्य करने वाले अफार पार्टी लोगों को दी। इस पर लाइन को सुचारू करने के लिए ठेकाकर्मी मौके पर पहुंचे। विभाग को सूचना देकर मौके पर विद्युत सप्लाई बंद करवाई एवं कुंवालिया निवासी प्रहलाद पुत्र जमनालाल तेली विद्युत लाइन के तार को सही करने के लिए पोल पर चढ़ा ही था। तभी बिजली का करंट लगने से पोल से नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने तत्काल इसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साड़ास पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कई ग्रामीण लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुवे प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं दूसरी ओर बड़ी तादात में ग्रामीण कुंवालिया जीएसएस पर पहुंचे एवं क्षेत्र की समस्त बिजली आपूर्ति को बंद करवा दिया। इससे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि जब युवक विद्युत पोल पर चढ़ा तो दूसरी ओर से बिजली बंद कर दी तो ऐसे में इसे को करंट कैसे लगा। इसके परिवार के सदस्य इसी पर आश्रित हैं, जिन्हें कौन संभालेगा। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी साड़ास आजाद पटेल , सीआई गंगरार दुर्गा प्रसाद दाधीच, थाना प्रभारी राशमी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। देर रात तक यहां बातचीत का दौर ग्रामीणों, परिजन, ठेकेदार एवं प्रशासन बीच चला। ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग पर अड़ गए। यहां करीब 8 घंटे तक वार्ता का दौर चला। बाद में साढ़े दस लाख की आर्थिक सहायता एवं मृतक की पत्नी को पेंशन के तहत प्रतिमाह 7 हजार की राशि देने सहमति बनी। वहीं दूसरी ओर प्रदर्शन के दौरान साड़ास बिजली ग्रिड, कुंवालिया बिजली ग्रिड की विद्युत सप्लाई बाधित रही।