630
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सनातन धर्म में शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है जो कि प्रतिवर्ष आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को शुरू होकर और नवमी तिथि समाप्त होती है। इस अवधि में जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा और उनके नौ शक्ति रूपों की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त नवरात्र का व्रत रखकर कन्या पूजन और ज्योति कलश, कुमारी पूजा, सन्धि पूजा, नवमी होम, ललिता व्रत एवं चण्डी पाठ आदि अनुष्ठान किये जाते है । हिन्दू पंचांग के आधार पर ज्योतिर्विद डॉ. संजय गील ने बताया की इस वर्ष आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि सोमवार 22 सितंबर को रात्रि 01 बजकर 23 मिनट से प्रारंभ होकर मंगलवार 23 सितंबर को रात्रि 02 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी । इस प्रकार उदया तिथि के आधार पर सोमवार 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होगी। इस बार दो तृतीया तिथि होने से नवरात्रि पर्व दस दिवसों तक मनाया जाएगा।
इस वर्ष नवरात्र पर श्रीवत्स, शुक्ल योग, ब्रह्म योग होने के साथ ही उत्तराफाल्गुनी -हस्त नक्षत्र एवं सर्वार्थसिद्धि योग निर्मित हो रहे है। मान्यता है कि ऐसे योग में मां दुर्गा की पूजा करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होती है । इस शारदीय नवरात्रि का शुभारम्भ सोमवार को होने से माता हाथी पर सवार होकर आएगी वही प्रस्थान मनुष्य की सवारी पर होगा, जिसे देवी पुराण के अनुसार अत्यंत शुभ माना गया है ।
घट स्थापना मुहूर्त
हिंदू पंचांग के आधार पर सोमवार 22 सितंबर को घटस्थापना का अति शुभ समय प्रातः 06 बजकर 09 मिनट से प्रातः 08 बजकर 06 मिनट तक एवं प्रातः 11 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। साथ इन शुभ मुहूर्त में भी घट स्थापना एवं पूजन कार्य किये जा सकेंगे -
अमृत चौघड़िया: सुबह 06:21 से 7:52 तक।
शुभ चौघड़िया: सुबह 09:22 से 10:53 तक।
लाभ चौघड़िया: अपराह्न 03:25 से 04:56 तक।
अमृत चौघड़िया: शाम 04:56 से 06:13 तक।
विजय मुहूर्त: दोपहर 02:15 से 03:03 तक।
गोधुली मुहूर्त: शाम 06:13 से 06:27 तक।
निशिथ काल पूजा का मुहूर्त: मध्यरात्रि 11:46 से 12:33 तक।
*शारदीय नवरात्रि प्रमुख तिथिया*
• 22 सितंबर 2025 - मां शैलपुत्री
• 23 सितंबर 2025 - मां ब्रह्मचारिणी
• 24 सितंबर 2025 - मां चंद्रघंटा
• 25 सितंबर 2025 - मां चंद्रघंटा
• 26 सितंबर 2025 - मां कूष्माण्डा
• 27 सितंबर 2025 - मां स्कंदमाता
• 28 सितंबर 2025 - मां कात्यायनी
• 29 सितंबर 2025 - मां कालरात्रि
• 30 सितंबर 2025 - मां महागौरी/ सिद्धिदात्री
• 01 अक्टूबर 2025 - मां सिद्धिदात्री
• 02 अक्टूबर 2025- विजयदशमी (दशहरा)