views
सीधा सवाल। कपासन। हजरत दीवाना शाह साहब रहमतुल्लाह अलेह के खलीफा हजरत मौलवी सैय्यद अब्बास अली साहब रहमतुल्लाह अलेह का 60 वां उर्स शरीफ 11 दिसम्बर बरोज जुमेरात बाद नमाज ए ईशा महफिले मिलाद व महफिले समा से शुरू होगा।खादिम खाकपाए औलिया जाकिर हुसेन अंसारी ने बताया कि हजरत मौलवी सैय्यद अब्बास अली साहब रहमतुल्लाह अलेह का उर्स शरीफ 11 दिसम्बर बरोज जुमेरात को मोमिन मोहल्ला स्थित हजरत अब्बास अली साहब रहमतुल्लाह अलेह की कुटिया (हुजरा) पर रात्रि को बाद नमाज ए ईशा के महफिल ए मिलाद का आयोजन होगा।उसके उपरांत महफिले समा का आयोजन होगा जिसमें कव्वाल हजरात कलाम पेश करेंगे। दिनांक 12 दिसम्बर जुमा सुबह 8 बजे मोमिन मोहल्ला स्थित हजरत अब्बास अली सा. की कुटिया हुजरा पर कुरान खव्वानी के बाद चादर व अलम का जुलूस अस्ताना पर पहुचेगा वहां चादर पेश कर अलम चढ़ाया जाएगा । और बाद नमाज जुमा के दो बजे आस्ताना आलिया पर महफिल ए मिलाद व महफिले समा का आयोजन किया जाएगा। चार बजे कुल की फातेहा के साथ ही लंगरे आम होगा।इसी के साथ उर्स का समापन होगा।