231
views
views
सीधा सवाल। भूपालसागर। भूपालसागर पंचायत समिति के महाराणा प्रताप सभागार में राजस्थान उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमएस) के लिए एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजस्थान सरकार के समग्र मार्गदर्शन में पंचायत समिति कार्यालय,भोपालसागर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
अभियान का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं तथा डिजिटल प्लेटफार्मों की जानकारी प्रदान कर उनके व्यवसायिक विकास एवं प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को सशक्त बनाना था।
इस अवसर पर उदयपुर से आए चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए रौनक रांका ने उपस्थित उद्योगपतियों को राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, MSME Policy 2024 एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा योजनाओं के व्यावहारिक लाभों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर भूपाल सागर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि के तौर पर बलवंत सिंह ओस्तवाल राजेंद्र चंडालिया राजेंद्र साहू कमलेश सेठिया नरेंद्र सिंह चुंडावत नरेश सेठिया दुर्गा प्रसाद दाधिच एवं गांव की महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।