273
views
views
सीधा सवाल। राशमी। ऊंचा के निकट बनास तट पर आयोजित नव कुंडात्मक श्री राम यज्ञ भगवान राम,शंकर, कृष्ण ,हनुमान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा,चरण पादुका स्थापना व ध्वजा चढ़ाने के साथ मंगलवार को सम्पन्न हुआ। स्थापना से पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्तियों का अभिषेक किया गया । इस दौरान आयोजित धर्मसभा को दादू पीठाधीश्वर ओमप्रकाश दास महाराज नरेना ,महंत हरिनारायण मेड़ता,संत चेतनदास निवाई,महंत बख्शीराम सुरसरा ने संबोधित करते हुए सगुण ओर निर्गुण भक्ति पर व्याख्यान करते हुए कहा कि निर्गुण भक्ति सगुण की प्रतिकृति है। संतों ने मानव मात्र को ईश्वर की आराधना करते हुए सतमार्ग पर चलने का आव्हान किया। इस दौरान महंत रामदास , संत रामरतनदास दादूपालक, महंत ज्ञानदास खारखंदा, नरोतम दास, राम भजनदास हरियाणा ,संत गणपत दास,रामलखन दास सहित कई संत महंत उपस्थित रहे। महंत कैलाश दास ने सभी संतों का स्वागत किया। भोजन भामाशाह नारायण लाल जाट ऊंचा,तेजपाल भारती ऊंचा का भी सम्मान किया गया। इस दौरान कलाकारों द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियों दी गई। जिस पर भक्तजनों ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम के पश्चात महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया । इससे पूर्व ऊंचा गांव पहुंचने पर पीठाधीश्वर ओमप्रकाश दास महाराज का स्वागत कर शोभायात्रा निकाली गई। वही आयोजन स्थल के निकल लगे चकरी झूलो पर भी लोगों ने झूलने का आनंद लिया और महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन कोर घरेलू सामग्री की खरीदारी की।