11508
views
views
प्रथम जैन, चित्तौड़गढ़
संपूर्ण विश्व में लग गया है ताला।
बाहर न दिखा कोई गाड़ी वाला ।।
साफ हुई हवा, शून्य हुआ प्रदूषण।
ओजोन का हो रहा है रिप्लीशन।।
खुश हो बच्चे बोले पहली बार ।
हमें तो कहीं नहीं जाना यार।।
अब तो हर घर बन गया ’’बिग बॉस’’।
बीवियों का ही चल रहा है टॉस।।
पुलिस, नर्स एवं डॉक्टर बने संकटमोचक।
निडर डटे खड़े हैं, जब स्थिति हैं व्यापक।।
जहाज, बसें, ट्रेनें सभी हुई कैंसिल।
अब समझों शीघ्र ही मिलेगी मंजिल।।
पहले याद आता था गाड़ी-ड्राईवर।
अब पहले याद आता है सैनेटाईजर।
कितना भी, कैसा भी जरूरी हो टास्क।
बिना भूले बिना चूके प्रयोग करों मास्क।।
मोदी की है ये पुकार, भाई जरा संभल।
घर से बाहर मत निकल, मत निकल।।