7350
views
views
चित्तौड़गढ़ 20 अप्रैल/सोमवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में जिले में लॉक डाउन अवधि के दौरान हिन्दु एवं मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाये जाने वाले त्योहारों यथा आखातीज, रमजान आदि के संबंध में सभी धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने बैठक में कहा कि इस बैठक का उद्देश्य सामूहिक विमर्श के बाद आगे की रुपरेखा तय करना है। जिला कलक्टर ने कहा कि यह शहर के लोगों की जागरुकता ही है कि जिला अभी तक कोरोना के संक्रमण से बचा हुआ है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकले ज्यादा जरुरत हो तभी बाहर निकले एवं मास्क जरुर लगाए। उपस्थित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि कोई व्यक्ति बाहर से आए तो उसकी सूचना तुरन्त जिला प्रशासन को दे ताकि उसकी चिकित्सा टीम द्वारा जांच की जा सके एवं क्वारेंटाईन किया जा सके।
बैठक में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि ने कहा कि कोरोना महामारी है जो संक्रमण से फेल रही है, इसके लिए प्रशासन जो आदेश देगा उसे मानेगे। उन्होंने कहा कि यह बीमारी जल्द से जल्द खत्म हो और दुनिया को इससे निजात मिले। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय अपने घर पर ही नमाज अदा करेंगा एवं घर पर ही इबाबत करेगा।
बैठक में फादर जॉन ने कहा कि पहला कर्तव्य इन्सानियत है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग रखेंगे एवं प्रशासन का पूरा सहायोग करेंगे।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि यह एक अदृश्य शत्रु है जिससे हम घर पर रहकर ही बच सकते है। उन्होंने कहा कि जिले में धारा 144 लागू है। किसी भी धार्मिक, राजनैतिक एवं सामाजिक आयोजन पर रोक है। विवाह एवं अन्य आयोजनों को भी टालने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि शहर की जनता साथ दे रही है तभी तो कोरोन के संक्रमण को जिले में रोका जा सका है। उन्होंने प्रबुद्धजनों, धार्मिक गुरुओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील की है वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को समझाएं और लॉक डाउन के दिशा निर्देशों की पालना करने की अपील करें। बैठक में उपस्थित सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा जो भी आदेश दिया जाएगा उसे माना जाएगा किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल ने पास जारी करने के बारे में जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, ने मॉडीफाईड लॉक डाउन के बारे में उपस्थित जनों को जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अम्बालाल मीणा (भू.अ.) एवं विभिन्न सामाजिक समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।