views
एजेंसी । जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। प्रदेश में मंगलवार दोपहर तक जयपुर में 63, जोधपुर में 5, भीलवाड़ा में 4, दौसा, जैसलमेर, कोटा व टोंक में 2-2, झुंझुनूं, नागौर व सवाईमाधोपुर में 1-1 नए संक्रमित का पता चला है। 83 नए मरीजों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा अब 1628 पर पहुंच गया है। वहीं कोरोना से अब तक 25 लोगों की मौत चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर सैम्पल्स का बैकलॉग खत्म करने के लिए चिकित्सा विभाग ने करीब चार हजार सैम्पल्स निजी लैब में जांच के लिए दिल्ली भिजवाए हैं। इनकी रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा बढऩे की आशंका है। प्रदेश में सबसे पहले कोरोना का हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में मंगलवार सवेरे चार नए संक्रमित बढऩे से प्रशासनिक चिंता बढ़ गई है। यहां आखिरी पॉजिटिव केस 10 अप्रैल को सामने आया था। यहां अब तक 28 संक्रमित मिले थे, जिनमें से 26 पूरी तरह ठीक हो चुके थे, जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 648, जोधपुर में 265, कोटा में 108, भरतपुर में 102, टोंक में 98 व नागौर में 62, बांसवाड़ा में 61 कोरोना रोगी है। इसके अलावा झुंझुनूं में 40, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 34, भीलवाड़ा में 32, अजमेर में 24, झालावाड़ में 20, दौसा में 15, चूरू में 14, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली व हनुमानगढ़ में 3-3, पाली-सीकर व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर व बाड़मेर में 1-1 संक्रमित हैं।
प्रदेश में अब तक 61 हजार 492 नमूनों में से 1659 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 54 हजार 100 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 5 हजार 733 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 1659 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 1596 राज्य के है। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं। प्रदेश में अब तक 230 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव से निगेटिव में तब्दील हो चुके हैं। इनमें से 97 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेजा जा चुका है। इनमें 87 मरीज राज्य के हैं, जबकि दो इटली के नागरिक और आठ ईरान से भारत लाए गए नागरिक है।