8463
views
views
सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए श्रमिक कर रहे हैं कार्य
सीधा सवाल।कैलाशनगर। समीपवर्ती मनादर में कोरोना महामारी के चलते श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर पंचायतराज विभाग द्वारा नरेगा कार्य जुबलीगंज में चल रहे गवाई नाड़ी खुदाई का निरीक्षण विकास अधिकारी प्रमोद दवे द्वारा किया गया। कार्य स्थल पर श्रमिकों को सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए कार्य करने एवं मुंह पर माक्स लगाने की हिदायत दी। साथ ही श्रमिकों के हाथ धोने हेतु कार्यस्थल पर सेनेटाइजर व साबुन उपलब्ध थे विकास अधिकारी दवे श्रमिकों को इसी तरह से कार्यस्थल पर सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए कार्य करने के दिशा निर्देश प्रदान किये । ग्राम पंचायत भवन में सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी को बीपीएल ,स्टेट बीपीएल परिवार जिनकों आर्थिक सहायता नहीं मिली उनका सर्वे कराकर सूचना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के सरपंच सुमित्रा देवी , ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन मीनणा , उपसरपंच मुकेश पुरोहित व समाजसेवी राजेन्द्र रावल समेत कई मौजूद थे।