7077
views
views
शिवगंज | उपखंड क्षेत्र के मनादर गांव में एक कपड़े की दुकान में शार्ट सर्किट से गुरुवार को सुबह आग लग गई। जिससे दुकान में लाखों रुपये के कपड़े जलकर हुए राख । डॉ तुलसी राम जोशी की मनादर बस स्टैंड के मैंन रोड पर कपड़े की दुकान है । ऐसे में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट होने से दुकान के अंदर आग लग गई । लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद होने से किसी की निगाह दुकान से निकल रहे धुंए पर नहीं गई । ज्यादा धूआ निकलने से पता चलने के बाद लोगों के प्रयास से आग को काबू पर काबू पाया । पुलिस को सूचना मिलने से मौक़े का जायजा लिया । मौके पर सहायक उप निरीक्षक शैतान सिंह , भैराराम व समाज सेवी राजेन्द्र रावल , दिनेश पुरोहित , विक्रम माली , सरदारमल पुरोहित व पिताराम माली समेत ग्रामीण मौजूद रहे।