views
सुमेरपुर । सुमेरपुर शहर में लॉक डाउन को लेकर राज्य सरकार द्वारा प्रतिबन्ध गुटखा , तंबाकू तंबाकू बिक्री पर रोक को लेकर उपखंड अधिकारी के निर्देशन में शुक्रवार को दूसरे दिन भी नगर पालिका प्रशासन की ओर से गुटखा व्यापारियों पर धरपकड़ करते हुए मौके पर पालिका निरीक्षक विपिन देवल, कुलदीप मेहरा, विनोद चावरिया, मुकेश दत्ता आदि कर्मचारियों की टीम ने शहर के जाने माने होलसेल गुटखा डीलर श्री राम स्टोर मैन बाजार दुकान पर छापेमारी कर गुटखा तंबाकू बीड़ी सिगरेट इत्यादि जब्त कर कार्रवाई की । कार्रवाई मे, दुकान से भारी मात्रा में अन्य प्रकार के गुटखा तंबाकू सिगरेट आदि पाया गया । जिसे पालिका प्रशासन ने जप्त किया । नगर पालिका अधिशासी अधिकारी योगेश आचार्य ने बताया कि जब्त किए गए माल जिसकी बाजार लागत तकरीबन 4 लाख बताया गया है । अधिशासी अधिकारी आचार्य ने बताया कि नगर पालिका द्वाराआगे भी कार्यवाही जारी रहेगी