views
एजेंसी । जयपुर। राजस्थान में कोरोना से तीन और मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 31 हो गया है। वहीं 44 और नये मरीजों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या 2008 तक पहुंच गई है। शुक्रवार दोपहर तक जयपुर में 21, कोटा में 18, झालावाड़ में 4 और भरतपुर में एक और मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पातल में जमवारामगढ़ निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। बुजुर्ग को पेट दर्द की शिकायत पर 13 अप्रैल को सर्जिकल आईसीयू में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन से पहले बुजुर्ग की कोरोना जांच निगेटिव आई थी। मौत के बाद 23 अप्रैल को दोबारा लिए गए सैम्पल की जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। बुजुर्ग की मौत 22 अप्रैल की रात में हुई थी। वहीं जयपुर में ही दो अन्य मृतकों के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीीक्षा है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 761, जोधपुर में 310, कोटा में 140, टोंक में 115, भरतपुर में 107, अजमेर में 106, नागौर में 93, बांसवाड़ा में 61 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 41, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 34, भीलवाड़ा में 33, दौसा में 21, झालावाड़ में 24, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 10, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, पाली-बाड़मेर व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर में एक संक्रमित हैं।
प्रदेश में अब तक 74 हजार 484 नमूनों में से 2008 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 68 हजार 133 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 4 हजार 343 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है।
राजस्थान के कुल 2008 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 1945 राज्य के हैं। दो इटली के नागरिक और 61 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं। प्रदेश में अब तक 473 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव से निगेटिव में तब्दील हो चुके हैं। इनमें से 193 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेजा जा चुका है। इनमें 183 मरीज राज्य के हैं, जबकि दो इटली के नागरिक और आठ ईरान से भारत लाए गए नागरिक हैं।