views
सिरोही।एक व्यक्ति एक पौधा मिशन "गौरेया आओ ना" के तहत पुलिस थाना शिवगंज में कोरोना योद्धाओं का सम्मान में विलुप्त गौरेया संरक्षण का संकल्प दिलवाया, पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत के नेतृत्व टीम ने थाने पहुंचकर कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंस, लाकडाऊन नियमों का पालन करते पेड़ों पर परीडे लगाये,सिरोही सर्कल पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन व थाना अधिकारी बुद्धाराम चौधरी ने परीडो में पानी भरा, अन्य पुलिस अधिकारियों से नियमित भरने का आग्रह किया, लाकडाऊन में लोग घरों में , गर्मी से पशु पक्षी प्यास से ना मरे, मानव सेवा के साथ पशु पक्षी सेवा भी अनिवार्य है।एक व्यक्ति एक पौधा मिशन "गौरेया आओ ना" के माध्यम से लोगों से अपील भी लोग वेस्ट वस्तुओं से गौरेया हाउस व परीडा अपने घरों में लगाये गौरेया सेल्फी प्रतियोगिता भागकर विलुप्त गौरेया को बचायेर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत ने गौरेया हाउस के बारे में पुलिस अधिकारियों को विडियो के माध्यम से बताया कि वेस्ट वस्तुओं में गौरेया अपना निवास कर रही, प्रत्यक्ष के लिए प्रमाण की आवश्यकता नहीं है हम इस माहवारी में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में हमने फुल की जगह गौरेया हाउस देकर सम्मान किया।मिशन की मुख्य थीम है लोगों को पर्यावरण व गौरेया संरक्षण के साथ मुक प्राणियों के सेवा के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना, गौरेया आओ ना सेल्फी प्रतियोगिता में राजस्थान के अलग अलग जिलो से वेस्ट वस्तुओं से निर्मित गौरेया हाउस सेल्फी प्रतियोगिता में भाग ले रहे।साथ ही गौरेया संरक्षण का संकल्प भी लिया, लाकडाऊन में इस प्रतियोगिता का सकारात्मक परिणाम मिलेगे।कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन, थाना अधिकारी बुद्धाराम चौधरी, एस आई उत्तम सिंह,एस.आई. सुभाष विश्नोई, एएसआई बाबु लाल विश्नोईरिकु सिंह गनमैनं, चन्दन सिंह , जगदीश कुमार कानि.महेश कुमार, सुरेश विश्नोई कानि.पुलिस अधिकारियों सहित पौधा मिशन करण कुमावत,राजेश कुमावत, पुरण कुमावत, गणेश मीणा, रमेश कुमावत व एक व्यक्ति एक पौधा मिशन "गौरेया आओ ना" संचालक पर्यावरण प्रेमी ओमप्रकाश कुमावत उपस्थित रहे।