views
तखतगढ़ दमकल ,टैंकर व ग्रामीणो की मदद से आग पर पाया काबू
तखतगढ़ । निकटवर्ती गोगरा गांव में रिहायशी इलाके पास 2बाडो में शनिवार दोपहर को अज्ञात कारणो से आग लग गई । अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई आग से बाडो में पड़ा चारा(खाखला )एवं वहां बाडो में लकडिय़ां जल गई। किसी ने सूचना तखतगढ़ थाना को दी जिस थाना की सूचना के बाद तखतगढ़ नगरपालिका की दमकल मौके पर रवाना की तथा एक नगर पालिका का पम्प सेट लगा टैंकर भी मौके पर भेजा | तखतगढ फायर बिग्रेड व नगर पालिका टैकर एवं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया ।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर को गोगरा गांव के हेमाराम पुत्र पूनाजी एवं दूवाराम भीमाराम के बाड़ों में अज्ञात कारणो से आग लग गई। आग से बाडो में पड़ा खाखला व लकडिया जलकर राख हो गई । आग से बाडो से सटा एक मकान का प्लास्टर उखड गया । ग्रामीणो की सजगता काम आई अन्यथा रिहायशी क्षेत्र में आग फैलाने से काफी नुकसान हो जाता । इस दौरान तखतगढ़ थाना के मुख्य आरक्षक अल्ताफ खां व कास्टेबल अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे । आग लगने के कारणो व नुकसान का जायजा लिया ।