views
छोटीसादड़ी। कोरोना वायरस के चलते राज्य व जिला की सीमा सील होने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका असर दिखने लगा है। जिले की हर ग्राम पंचायत स्तर पर युवाओं द्वारा अलग-अलग तरीके से गांव की सीमा सील कर रहे है। ऐसा ही ग्राम पंचायत बम्बोरी में भी किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत मुख्यालय से अलग-अलग गांवों में जाने वाले रास्तों पर युवाओं ने टोलियां बनाकर बांस,खुद वहाँ मौजूद रहकर पत्थर आदि लगाकर रास्ता सील कर दिया है। इसमें स्थानीय युवाओं ने अपनी ओर से सीमा सील कर आने जाने वालों पर पाबंदी लगा दी है। ग्रामवासियों की जरूरत की चीजों के लिए युवा संगठन बनाकर मदद भी कर रहे है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सुबह 7 से बम्बोरी के युवाओं द्वारा यह व्यवस्था लागू की गई है। जिसमें सरकार के दिशा निर्देश का पालन नहीं करने व बेवजह घूमने व नियमों को तोड़ने वालों पर लगाम लग सकेगी। हालांकि इस व्यवस्था में इमरजेंसी सेवा को चालू रखा गया है। गांव के युवा वर्ग ने मोर्चा सभाल रखा है। साथ ही पुलिस प्रशासन व चिकित्सा प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है। और गांव के लोगो से समजाइस कर रहे हैं। युवा लोगों को फूल देकर भी इस महामारी से बचाव के लिए घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। आनन-फानन मे पुलिस प्रशासन, चिकित्सा व पंचायत के जागरुक युवाओ द्वारा चितौड़गढ़ कि सभी सीमाओ बाडी रोड,बिनोता रोड,बडीसादडी रोड,हैम्मारा रोड,हडमतिया रोड की सीमाओ को सील कर दिया गया। युवा बारी-बारी से सीमाओ पर पहरेदारी करने लग गये।